Recent Events
Best School in Pune
15 Sep 2025

Spic Macay

Best School in Pune
05 Sep 2025

Teachers’ Day

Best School in Pune
26 Aug 2025

Preparatory Class Presentation

Best School in Pune
19 Aug 2025

Understanding History Through Cartooning

Best School in Pune
15 Aug 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह

Best School in Pune
14 Aug 2025

Amazing India

स्वतंत्रता दिवस समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुणे में स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगाँठ माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह जी के नेतृत्व में अत्यंत हर्ष, उमंग और जोश के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद छात्रों ने नृत्य, गीत, संगीत, नाटक, रंगोली और विभिन्न झाँकियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जीवंत किया। विद्यालय प्रांगण तिरंगे और रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित था। देशभक्ति के गीतों से गूँजता परिसर सभी को राष्ट्रप्रेम की अनुभूति करा रहा था।

Best CBSE school in Pune

विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता सप्ताह 11 अगस्त, 2025 से 14 अगस्त, 2025 तक मनाया गया । इसमें छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को जब भी मिलते थे 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहकर अभिवादन करते थे । विद्यालय परिसर में कक्षा, भोजनावकाश या प्रस्थान के दौरान संगीत विभाग की ओर से देशभक्ति के गीत गाए जा रहे थे। छात्र संगीत के साथ-साथ रेडियो जॉकी शैली में स्वतंत्रता संग्राम की भावनात्मक घटनाओं का वर्णन कर रहे थे। विद्यार्थी समूहों में विद्यालय परिसर में देशभक्ति के गीत गाते हुए दिखाई दे रहे थे। 14 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में एक भव्य स्वतंत्रता दिवस मेले का आयोजन किया गया। मेले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों की परंपरागत गतिविधियों और शिल्पकला से संबंधित स्टॉल लगाए गए। बच्चों ने कबड्डी, लंगड़ी, पिट्ठू और गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा सप्ताह विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था।

Best CBSE school in Pune

Ⓒ Copyright 2003-25 Delhi Public School Pune | Designed & Maintained by Edunext Technologies Pvt. Ltd.